गढ़वा : सोन नदी से लेकर कवाड़ी मझिगवां मंदिर परिसर तक उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
शिनवार को हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सोन नदी के तट से आरंभ होकर कवाड़ी मझिगवां स्थित मंदिर परिसर तक पहुंची। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का कारवां पूरे मार्ग में श्रद्धा और उत्साह के साथ आगे बढ़ता रहा।
पूरे मार्ग को रंग-बिरंगे फूलों, पताकाओं और तोरण द्वारों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे माहौल पूर्णतः धार्मिक और उत्सवमय हो गया।
हनुमान मंदिर के निर्माण में मुख्य रूप से सीताराम यादव, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, विनय यादव, राकेश यादव, आयुष यादव एवं अन्य स्थानीय जनों का विशेष योगदान रहा। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं यातायात की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन निर्विघ्न संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को क्षेत्र के संत-महात्माओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दिया। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी धार्मिक आयोजनों में सपरिवार भाग लेने का आमंत्रण दिया है।