गढ़वा : उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाइटी करेगी आयोजन
गढ़वा (प्रेस विज्ञप्ति - 01, जिला जन-सम्पर्क कार्यालय, 11 अप्रैल 2025)
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, गढ़वा के द्वारा आगामी 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन (टाउन हॉल), गढ़वा में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिविल सर्जन, गढ़वा को पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक को आयोजन से संबंधित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त श्री जमुआर ने जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लें तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करें। साथ ही, उन्होंने स्वयं भी शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने की बात कही है।
यह शिविर जिले में स्वास्थ्य और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।