गढ़वा : गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेलवानी के समीप बुधवार को दो टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल व्यक्ति की पहचान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मेलवन कुप गांव निवासी नंदलाल विश्वकर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, वह भवनाथपुर से अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे एक अन्य टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को उठाकर सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है।