गढ़वा : राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 2025 के अवसर पर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के समाज कल्याण शाखा, गढ़वा अंतर्गत पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री शेखर जमुआर द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।
पोषण अभियान योजनान्तर्गत यह पखवाड़ा 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। निर्धारित कैलेंडर के अनुसार प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता फैलायी जा सके।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम निम्नलिखित हैं:
जीवन के पहले 1000 दिनों का महत्व (Focus on first one thousand days)
लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण (Popularization of beneficiary module)
CMAM-SAMMER के माध्यम से समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन (Management of Malnutrition through CMAM-SAMMER)
बच्चों में मोटापा नियंत्रण हेतु स्वस्थ जीवन शैली (Healthy lifestyle to address obesity in children)
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर लाभार्थियों एवं AWW/AWH का Face Authentication Aadhar Verification, आधारभूत संरचना का मूल्यांकन और पोषण ट्रैकर पर संबंधित जानकारियों की प्रविष्टि की जाएगी।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री प्रमेश कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
यह पहल गढ़वा जिले में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों व माताओं के पोषण स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।