रमना : रमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भागोडीह गांव में मंगलवार की शाम एक पिकअप चालक और गांव के ही निवासी निरंजन पाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में निरंजन पाल बुरी तरह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक किसी सामान की डिलीवरी के सिलसिले में गांव आया था। उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। घटना के बाद परिजनों ने घायल निरंजन पाल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही रमना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।