गढ़वा : नवीन तिवारी अब डॉक्टर नवीन तिवारी कहलाएंगे। समस्त गढ़वा वासियों के लिए गर्व का क्षण है। ध्यातव्य है कि नवीन कुमार तिवारी ने पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि हासिल कर डॉ. नवीन तिवारी बन गए हैं।
पत्रकारिता में पलामू के पहले पीएचडीधारक गढ़वा जिले के नेनुआ गाँव के निवासी हैं डॉ. नवीन तिवारी। बिहार राज्य के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से उन्होंने‘जनजातीय समुदाय के सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव में नवमाध्यमों की भूमिका (झारखंड की आदिम जनजाति के युवाओं के विशेष संदर्भ में) ’ विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ.नवीन पलामू प्रमंडल के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की है। डॉ . नवीन तिवारी की इस उपलब्धि पर माता-पिता , मित्रों , गुरुओं ,रिश्तेदारों तथा शुभचिंतकों द्वारा उन्हें निरंतर बधाईयाँ प्राप्त हो रही हैं । सभीबका कहना है कि डॉ. नवीन जीवन में निरंतर नए आयाम को प्राप्त करें, उनका यह परिश्रम और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा बने।।
बधाई देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर नवीन तिवारी ने कहा कि मेरी यह उपलब्धि माता-पिता के आशीर्वाद, गुरुजनों का उचित मार्गदर्शन और मित्रों व सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाओं का परिणाम है। सभी का स्नेह मेंरे ऊपर सदैव बना रहे ,मैं ईश्वर से यही कामना करता हूँ।