गढ़वा : उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं। राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान तथा अनुकम्पा आधारित नौकरी सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
जनता दरबार में सबसे पहले सदर प्रखंड स्थित डी.ए.वी. मध्य विद्यालय गढ़वा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अव्यवस्था एवं वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की गई।
कांडी प्रखंड के बलियारी निवासी अर्चना देवी ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार नरेश राम के विरुद्ध कई महीनों से राशन नहीं देने और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपायुक्त ने इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया।
बिशनपुरा प्रखंड के विकास कुमार चंद्रवंशी ने विवादित भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरन मकान निर्माण की शिकायत की।
मेराल प्रखंड के गोंदा निवासी नकुल महतो ने आवेदन समर्पित कर मृत पत्नी के स्थान पर अपने नाम को राशन कार्ड में मुखिया के रूप में दर्ज कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद भी कार्ड में उनका नाम नहीं जोड़ा गया है, जिससे उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। उपायुक्त ने इस पर भी शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में प्राप्त सभी शिकायतों पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने संबंधित विभागों को गंभीरता से संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता है।