गढ़वा : श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा मेन रोड स्थित कोयल इलेक्ट्रॉनिक के पास श्रीराम भक्तों के लिए शीतल पेयजल, मुरब्बा, गुड़ व चना की नि:शुल्क सेवा की व्यवस्था की जाएगी। मंच द्वारा पूर्व में भी ऐसे जनसेवा कार्यों का आयोजन किया जाता रहा है।
महिला मंच की अध्यक्ष कंचन कश्यप ने बताया कि मंच की महिलाएँ रक्तदान शिविर, कम्बल वितरण, पुराने वस्त्र वितरण जैसे सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेती रही हैं। उन्होंने सभी रामभक्तों से आग्रह किया कि वे सेवा स्टॉल पर पधारें और इस सेवा का लाभ उठाएं।
इस सेवा कार्यक्रम में मंच की सचिव अर्चना कश्यप, उपाध्यक्ष नमिता कश्यप, कोषाध्यक्ष निधि कश्यप, संगठन मंत्री सीमा कश्यप सहित ममता कश्यप, गुड़िया कश्यप, प्रतिमा कश्यप, ललिता कश्यप, सोनी कश्यप और वंदना कश्यप की सक्रिय उपस्थिति रहेगी।