गढ़वा : गढ़वा-रेहला मुख्य सड़क पर नकदरवा के समीप रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में घायल युवक को गंभीर अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के सीधे खुर्द गांव निवासी अशर्फी राम के 21 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार रविवार की शाम गढ़वा से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नकदरवा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजीत कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरूकर दी है।