गढ़वा : गढ़वा स्थित जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग सह वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन के अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की एवं संतोष व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षाविद् एम.पी. केशरी, उप-प्राचार्य बसंत ठाकुर तथा उपस्थित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
अपने संबोधन में निदेशक एम.पी. केशरी ने कहा कि यह विद्यालय विगत 33 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यहां के सक्षम एवं समर्पित शिक्षक छात्रों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे विद्यालय के छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
उन्होंने विद्यालय को मात्र एक इमारत न मानकर ज्ञान, प्रगति एवं विकास का केंद्र बताया, जहां छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं।
परीक्षा के महत्व पर विचार
निदेशक ने परीक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है, जहां हम अपने ज्ञान एवं कौशल का मूल्यांकन करते हैं। उन्होंने कहा कि उचित तैयारी एवं समय प्रबंधन परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि यह सतत सीखने की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है।
उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान
इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बी.के. ठाकुर ने किया।
परीक्षा विभाग के प्रभारी खुर्शीद आलम ने परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की।
वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद ने विद्यालय की अधोसंरचना एवं सुविधाओं का मूल्यांकन प्रस्तुत किया।
नीरा शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर को सफल बनाने में शिक्षक मुकेश भारती, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता दुबे, शिवानी गुप्ता, रागिनी कुमारी, ज्योति तिवारी, ऋषभ श्रीवास्तव एवं पूजा प्रकाश आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में अभिभावकों एवं छात्रों की उत्साहजनक उपस्थिति देखी गई।