गढ़वा :
4 किलोमीटर पीछा करते हुए ओवरटेक कर पकड़ा वाहन, दो को भेजा गया जेल
गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार रात जानवर लदे एक संदिग्ध वाहन को ओवरटेक कर मेराल पुलिस की सहायता से पकड़ लिया। इसके बाद वाहन और दोनों संदिग्धों को मेराल थाना को सौंप दिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सम्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया।
कैसे पकड़ा गया संदिग्ध वाहन?
बुधवार को बंशीधर महोत्सव कार्यक्रम के बाद नगर उंटारी से गढ़वा लौटने के दौरान रमना और मेराल के बीच एसडीओ संजय कुमार को एक बिना नंबर प्लेट और बिना बैक लाइट वाला वाहन संदिग्ध प्रतीत हुआ।
एसडीओ ने गाड़ी को ओवरटेक करवाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी बगल में रुकी, संदिग्ध वाहन चालक ने तेजी से गाड़ी भगा दी। इसके बाद लगभग 4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद, एसडीओ ने मेराल थाना प्रभारी को फोन कर सूचना दी। अंततः मेराल थाना के सामने रोड पर वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया गया और पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया।
गाड़ी में क्षमता से अधिक पशु ठूंसे हुए मिले
जब वाहन की जांच की गई, तो उसमें क्षमता से अधिक पशुओं को ठूंस कर भरा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी रात में चोरी-छिपे पशु परिवहन का ठोस कारण नहीं बता सके।
एसडीओ ने दी पशु तस्करों को कड़ी चेतावनी
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में पशु तस्करी और पशु क्रूरता में संलिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे अवैध कार्य करने की भूल कोई न करे, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।