गढ़वा : गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनमें राशन, पेंशन, आवास, भूमि सीमांकन, नामांतरण, मजदूरी बकाया भुगतान, मुआवजा, रोजगार एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। पदाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं एवं समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत
डंडई प्रखंड के सोनेहारा निवासी कुलदीप पासवान ने आवेदन देकर बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है, लेकिन दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
सहियाओं से अभद्र व्यवहार व रिश्वत की शिकायत
चिनिया प्रखंड के डोल क्लस्टर की सहियाओं ने पीएससी चिनिया के एएनएम पर अभद्र व्यवहार और रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आवेदन समर्पित किया। उन्होंने बताया कि प्रसव पश्चात ₹1000 से ₹2000 तक की मांग की जाती है, और पैसा न देने पर लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। सहियाओं ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की, जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
झाड़ूकस पद पर कार्यरत कर्मी ने वेतन वृद्धि की मांग की
बाजार समिति गढ़वा में झाड़ूकस पद पर कार्यरत चंदन राम ने बताया कि वे 2006 से इस पद पर कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग की, जिस पर संबंधित विभाग को इस पर विचार कर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया गया।
शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
रपुरा, कांडी के अभिभावकों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग करते हुए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और उनका भविष्य अंधकार में है।
जनता दरबार में कई अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।