गढ़वा : गढ़वा-रेहला सड़क पर गुरहा पुल के समीप एक भीषण सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में यह घटना घटी।
मृतक की पहचान श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के झरिया गांव निवासी संत पटेल के पुत्र अंश पटेल (6 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंश अपनी नानी के साथ बेलचंपा से टेंपो पर सवार होकर लालगढ़ जा रहा था। इसी दौरान गुरहा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि अंश टेंपो से उछलकर पुल के नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से परिजनों में मातम छा गया है, वहीं स्थानीय लोगों में भी गहरी संवेदना है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।