गढ़वा :
कंट्रोल रूम के माध्यम से विधि व्यवस्था का हो रहा नियमित अनुश्रवण
होली के मद्देनजर कंट्रोल रूम में शिफ्ट-वार 9 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त : एसडीओ
सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के सभी मार्गों और चौराहों पर 24 घंटे नजर
होली पर्व के मद्देनजर सौहार्द्र और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय हैं। सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों की सीसीटीवी से क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल न केवल कंट्रोल रूम में बल्कि सभी संवेदनशील स्थलों पर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने चिनिया मोड़ पर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष का गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग पालियों में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ ने कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में प्राप्त फोन कॉल्स और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर के सभी चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर शांति का माहौल पाया गया।
उन्होंने बताया कि 13 मार्च से 15 मार्च तक, प्रतिदिन 6 घंटे की चार अलग-अलग शिफ्ट में दंडाधिकारी रोस्टर अनुसार प्रतिनियुक्त हैं।
एसडीओ ने बताया कि ऐहतियातन होली के पूर्व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत बड़ी संख्या में संभावित शांति-भंग कर्ताओं के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही, नशापान एवं रैश ड्राइविंग पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।