मेराल : गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के सुगवा दामर में एक युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन उसके और होने वाले पति के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बात से आहत होकर युवती ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया।
जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने तुरंत उसे उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विवाद का कारण क्या था।