गढ़वा : गढ़वा शहर के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में पकवान का प्रसाद चढ़ाकर की गई। गढ़देवी मंदिर के पुजारी राजन पांडे और मनु पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई। मौके पर मौजूद टिंकू सिंह और अरविंद पटवा ने बताया कि हर वर्ष गढ़देवी मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
इस अवसर पर अरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।