रमकंडा : बुधवार को रमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जहां पर सभी ने एक-दुसरे को अबीर लगा कर पर्व की बधाई दी। समारोह में गीत-संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समारोह में भोजपुरी गायक कौशल मधुर ने होली गीतों से लोगों को सराबोर कर दिया। वहीं बेहतरीन डांस की प्रस्तुति देकर उन्होंने सभी का मनमोह लिया।इसके पूर्व समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमकंडा अंचलाधिकारी अनिल रविदास,बीडीओ संजय कोनगड़ी,रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया,प्रखण्ड बीससूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुखिया शकुंतला देवी,बीडीसी रूपम देवी, प्रमुख पति नंदलाल राम,मुखिया बिनोद प्रसाद एवं शिक्षक शिवलखन लकड़ा आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये अंचलाधिकारी अनिल रविदास ने कहा कि होली अंहकार पर करुणा प्रेम के जीत का प्रतीक है।होली एक ऐसा पर्व है कि गिले शिकवे भूल कर लोग एक-दूसरे से गले मिलते है।इसलिए सभी लोग आपस मे मिलजुलकर पर्व को मनाने का काम करे।वही मुखिया शकुंतला देवी ने पंचायत वासियों सहित प्रखण्ड के सभी लोगो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। यह पर्व हमें सभी भेदभाव मिटाकर आपसी भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करने का संदेश देता है।
समारोह में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। वहीं मंच संचालन मुखिया पति राजकिशोर यादव ने किया।

एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए लोग
इस मौके पर मुखिया पति शिवलखन लकड़ा,देवनाथ राम,बीडीसी अमित हस्सा,लालमोहन पासवान,उपमुखिया पति मुनिल पासवान,सीताराम यादव, पंचायतीराज प्रखण्ड समन्वयक उत्तम कुमार,अभय पाल,राजेश कुमार,भुनेस्वर सिंह,संजय पांडेय, रामाकांत राम,रोजिद मंसूरी, अरुणेश कुमार,जेपी लकड़ा,शिक्षक राजधन बैठा,सुरेंद्र राम,मनोज भुइहर,सुदर्शन पांडेय,सतनारायण गुप्ता, रमन विश्वकर्मा, सुरेश राम, सुनील कुमार,संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।