गढ़वा : रांची स्थित झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ऑफिस में आज, 08 मार्च 2025, को आयोजित एक कार्यक्रम में अजय प्रसाद यादव को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और समाज के प्रति योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस.एन. पाठक, डीआईजी नौशाद आलम, डीआईजी (CID) संध्या रानी मेहता और राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना ओझा ने अजय प्रसाद यादव को अपॉइंटमेंट लेटर और बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के केंद्रीय महासचिव सत्येंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, गढ़वा जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।