गढ़वा : साहित्यिक संस्था सृजन साहित्यिक मंच गढ़वा द्वारा होली के अवसर पर आगामी नौ मार्च को अंतर प्रांतीय हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कवि सम्मेलन गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में नौ मार्च को शाम सात बजे से शुरू होगा. इसकी जानकारी देते हुये मंच के मीडिया प्रभारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से कई नामचीन कविगण भाग ले रहे हैं. इसमें कानपुर से केके अग्निहोत्री (हास्य) रीवा से अमित शुक्ला (हास्य), प्रतापगढ़ से प्रीति पांडेय (गीत), भोपाल से कामता माखन (हास्य), वाराणसी से मनोज मधुर (गीतकार) और सिंगरौली से लक्ष्मीकांत निर्भीक (ओज) के नाम शामिल है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि सृजन साहित्यिक मंच हर वर्ष होली के पूर्व कवि सम्मेलन के माध्यम से कविता व गीतों के माध्यम से सृजन का संदेश भी देने की भूमिका निभाता रहा है. होली पर श्रृंगार रस को फूहड़पन से बचाते हुये श्रोताओं को वास्तविक आनंद की अनुभूति कराने का प्रयास करता है. इस कवि सम्मेलन में हर साल की तरह होली पर गढ़वा की वार्षिक न्यूज डायरी, चुटकुला आदि का भी आनंद श्राेताओं को मिलेगा.