गढ़वा : होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। इसी क्रम में गढ़वा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:
✅ शराब और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध: होली से दो दिन पहले से ही पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। शराब की बिक्री और सेवन पर सख्त नजर रखी जाएगी, साथ ही डीजे बजाने पर भी पाबंदी होगी।
✅ सोशल मीडिया पर निगरानी: भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
✅ असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत सूचना दें।
✅ मजिस्ट्रेट की तैनाती: गढ़वा में शांति बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी।
बैठक का संचालन कोड़ी पंचायत मुखिया शरीफ अंसारी ने किया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने होली को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।