डंडई : डंडई प्रखंड के रारो गांव (उत्तर टोला) में आंगनबाड़ी केंद्र को पोषक क्षेत्र से बाहर और अनुपयोगी स्थान पर बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र को पोषक क्षेत्र के भीतर, उचित स्थान पर बनाए जाने की मांग की।
पोषक क्षेत्र से 2.5 किमी दूर बन रहा केंद्र
ग्रामीणों नसीम अंसारी, शमीम अहमद, रमेश राम, कमलेश राम, रमेश प्रजापति, विजय राम और असजद राजा समेत अन्य ने बताया कि रारो उत्तर टोला का आंगनबाड़ी केंद्र पोषक क्षेत्र से करीब 2 से 2.5 किलोमीटर दूर, कपरफूटा टोला डंडई के सीवान में बनाया जा रहा है।
इस स्थान पर केंद्र बनने से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई होगी।
अधूरा पड़ा है पहले से बना आंगनबाड़ी भवन
ग्रामीणों ने बताया कि 2-3 वर्ष पहले पोषक क्षेत्र के बीच में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन वह अधूरा पड़ा है। उनकी मांग है कि वर्तमान निर्माण कार्य को रोका जाए और या तो अधूरे भवन को पूरा किया जाए या फिर पोषक क्षेत्र में ही नया भवन बनाया जाए।
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया निर्माण को गलत, की शिकायत
मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि गांव से 2.5 किमी दूर केंद्र बनाना पूरी तरह गलत है, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई— पर्यवेक्षिका
मामले पर पूछे जाने पर पर्यवेक्षिका मीना देवी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है और इस पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग— पोषक क्षेत्र में ही हो आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण,ताकि सही लाभ मिल सके।