● मेराल के JSFC गोदाम में कम खाद्यान होने की थी सूचना, उपायुक्त ने कराई जाँच
● जाँच में मेराल के JSFC गोदाम में अपेक्षाकृत पाया गया कम खाद्यान
अंचल अधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, मेराल द्वारा झारखण्ड राज्य खाद्य निगम के गोदाम में 2399 क्वी० खाद्यान्न कम होने की सूचना उपायुक्त, गढ़वा को देते हुए प्रभारी सहायक गोदाम, प्रबंधक के विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था, जिसके आलोक में उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी -सह- जिला प्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम, गढ़वा से जाँच कराई गई। जांच के क्रम में मेराल के JSFC गोदाम में लगभग 2765 क्वी० कम खाद्यान पाया गया।