गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव के पीपर डंडी टोला में डायन बिसाही के शक में 70 वर्षीय वृद्ध राम धनी बैठा की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। धुरकी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को पुतूर गांव निवासी वृद्ध की हत्या उनके ही भतीजे राजेश्वर बैठा ने की। आरोपी का भाई कुछ दिन पहले बीमारी से मौत का शिकार हो गया था और परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार चल रहे थे। इस पर राजेश्वर को शक था कि राम धनी बैठा ने ओझा-गुणी कर उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया, जिससे गुस्से में आकर उसने टांगी से हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर उंटारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं, हालांकि आरोपी ने सABत छुपाने के लिए सबूत जलाने की कोशिश की थी।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल में डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, एसआई बिकु कुमार, रंजक सुभाष कांत अकेला, शैलेंद्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।