डंडई : डंडई प्रखंड के लवाहीकलां पंचायत भवन के समीप 4 अप्रैल 2025 से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, सचिव बैजनाथ प्रसाद और कोषाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि 18 वर्ष बाद गांव में यह महायज्ञ आयोजित हो रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
यज्ञ की तैयारियों के तहत मंगलवार को यज्ञ स्थल पर झंडा लगाया गया। महायज्ञ 9 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। 4 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 5 अप्रैल को अग्नि मंथन और यज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन विद्वान कथावाचकों द्वारा प्रवचन किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से श्री श्री 1008 श्री स्वामी शत्रुध्यानाचार्य जी महाराज उपस्थित रहेंगे।
यज्ञ आयोजन में गांव के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान कमेटी के संरक्षक घुरबीगन बैठा, मुखिया बच्चा लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, महामंत्री बसंत प्रसाद वर्मा, संयोजक नवरंग पासवान सहित कई सक्रिय सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।