गढ़वा : गढ़वा जिले के परिहारा पंचायत के बलीगढ़ गांव में जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर 8000 लीटर क्षमता वाला वॉटर टावर बनाया गया, लेकिन यह आज तक चालू ही नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि टावर बनने के बाद से एक दिन भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई, जिससे वे योजना का कोई लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को इसकी मुख्य वजह बताया है और गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है और सरकार से पूछा है कि आखिर ऐसी योजनाएं जनता के लिए हैं या भ्रष्टाचार और बंदरबांट के लिए?