गढ़वा : गढ़वा जिले के फकीरा डीह गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल युवक की पहचान कादिर खान (निवासी: फकीरा डीह, भंडरिया थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहा था, तभी उसके चाचा हसमुद्दीन खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर कादिर को घायल कर दिया और उसके निर्माणाधीन घर को तोड़ दिया।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने घायल कादिर खान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।