मेराल : मेराल थाना क्षेत्र में एसपी दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने मंगलवार सुबह एनएच-75 पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक कार जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
डीएसपी नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि हरियाणा से बिहार जा रही एक मारुति कार में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी दल गठित किया गया।
मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे, पुलिस ने एनएच-75 पर काले रंग की संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसमें सवार दो लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1. जैकी कुमार (28 वर्ष), पिता रामजी पासवान, निवासी अरवल, बिहार।
2. कुंदन कुमार (25 वर्ष), पिता अरुण पासवान, निवासी अरवल, बिहार।
मुख्य सरगना अमित पुरोहित (हरियाणा निवासी, वर्तमान में पटना में सक्रिय) इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
बरामद सामान
रेड लेबल (750 एमएल) – 156 बोतल
ब्लेंडर प्राइड (750 एमएल) – 24 बोतल
मैजिक मोमेंट ट्रिपल डिस्टिल्ड (750 एमएल) – 36 बोतल
मैजिक मोमेंट फ्लेवर (750 एमएल) – 24 बोतल
काले रंग की मारुति कार (JH 01AN 4142)
पुलिस जांच में सामने आया कि अपराधी जिस भी राज्य में प्रवेश करते थे, वहां की नंबर प्लेट बदल देते थे, ताकि पुलिस की नजरों से बच सकें।
इस अभियान में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णु कांत, एसआई संजय कुमार, दीपक पासवान, रवि कुमार, प्रेम प्रकाश पांडे, सहायक अवर निरीक्षक तुलेश्वर गंझू और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।