डंडई : गढ़वा जिले के रारो गांव (डंडई थाना क्षेत्र) में मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान शिवधारा यादव के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में शिवधारा यादव ने बताया कि गांव के ही विकास यादव से किसी बात को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी अचानक विकास यादव भड़क गया और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
आरोप है कि विकास यादव के बाबा ने भी इस मारपीट में उसका साथ दिया, जिससे शिवधारा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए।