मेराल : उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड कार्यालय और करकोमा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पीएम जन-मन योजना, मैया सम्मान योजना समेत कई विकास योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीओ ने सबसे पहले मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सतीश भगत और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्वीकृत, लंबित और पूर्ण हो चुकी योजनाओं की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद एसडीओ करकोमा पंचायत भवन पहुंचे और वहां मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी और पंचायत कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा योजनाओं की फाइलों की जांच के दौरान उन्होंने प्रक्रियात्मक त्रुटियों को ठीक करने के निर्देश दिए और कहा कि वित्तीय अनियमितता बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं होगी।
एसडीओ ने मनरेगा के तहत आम बागान, जल मीनार, बिरसा कूप योजना और अबुआ आवास का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक जल मीनार बंद मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि मात्र 100-50 रुपये की कमी के कारण पेयजल जैसी सुविधा बंद रहना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने मुखिया और पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि वे ऐसी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें।
एसडीओ ने बीडीओ को आदेश दिया कि वे पंचायतों का नियमित दौरा करें और योजनाओं की जमीनी हकीकत परखें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।
जिओ टैगिंग में गड़बड़ी की शिकायतों पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट किया कि यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान बीडीओ, सीओ, बीपीओ, समन्वयक, जेई, मुखिया, रोजगार सेवक और स्वयंसेवक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।