गढ़वा : रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के बगल में पुरुषोत्तम अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल परिवार ने लगातार 64 सप्ताह से प्रसाद रूपी भोजन का वितरण करते हुए समाज सेवा का उच्चतम उदाहरण पेश किया है।
पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया, "अग्रवाल परिवार हमेशा से जरूरतमंदों और दिनहिनों की सेवा करता आया है। इस सेवा के तहत हमने लगातार 64 सप्ताह तक चौसठ सप्ताह का प्रसाद वितरण रंका मोड़ के हनुमान मंदिर के पास किया।"
आज, हर्ष अग्रवाल ने जानकारी दी कि अग्रवाल परिवार द्वारा गढ़वा के माध्यम से हनुमान मंदिर रंका मोड़ पर महा प्रसाद का वितरण 200 लोगों में किया गया। उन्होंने कहा, "इस तरह के आयोजन से हमें बहुत तसल्ली मिलती है।
आयोजन के दौरान चंद्र प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, तेजस्व अग्रवाल समेत कई परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, अग्रवाल परिवार विभिन्न अवसरों पर जैसे कि शादी की सालगिरह, जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि के उपलक्ष्य में भी इस तरह के आयोजन आयोजित कर समाज में खुशी बाँटता रहता है।
इस सेवा के माध्यम से अग्रवाल परिवार ने समाज में अपनापन और सहयोग की भावना को उजागर किया है, जिससे जरूरतमंदों के प्रति समाज में सहानुभूति और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।