गढ़वा : एन-75 पर चिनीया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आदेश चंद्रवंशी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीछे से आए ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बिशनपुरा थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी आदेश चंद्रवंशी किसी काम से गढ़वा आए थे। चिनीया मोड़ के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाई मदद
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क से उठाया और एम्बुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक के नंबर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।