गढ़वा : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (झारोटेफ) गढ़वा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों की प्रमुख तीन मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की ज्वलंत और न्यायोचित मांगों से सरकार को अवगत कराकर सामूहिक ज्ञापन सौंपना है। इसके तहत झारोटेफ द्वारा प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक चरणबद्ध कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया है।
झारोटेफ की प्रमुख मांगें:
1. शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की तरह MACP (संशोधित वेतनमान) का लाभ दिया जाए।
2. राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष की जाए।
3. केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान किया जाए।
झारोटेफ को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री अपने पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी राज्य कर्मियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हस्ताक्षर करने वालों में दिवाकर प्रताप सिंह, अयोध्या राम, मुन्ना कुमार, रवि कुमार, विनोद कुमार, अंकित कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, शफीकुन खातून आदि शामिल रहे।