गढ़वा :
परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भंडारण पर जताई संतुष्टि
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने 27 फरवरी 2025 को कृषि भवन स्थित जिला कोषागार के बज्रगृह का औचक निरीक्षण किया। इस बज्रगृह में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिकाओं का भंडारण किया गया है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था और प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिकाओं के क्रमबद्ध भंडारण का जायजा लिया।
CCTV निगरानी व्यवस्था की भी जांच
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने CCTV कैमरों की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने पाया कि बज्रगृह के सभी क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगे हुए हैं, जिनका कंट्रोल बज्रगृह के कंट्रोल रूम में है।
भविष्य में भी सतर्कता बरतने के निर्देश
निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के दौरान भी प्रश्न पत्रों का सुरक्षित एवं जिम्मेदारीपूर्वक भंडारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर कोषागार पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित बज्रगृह में कार्यरत कर्मी उपस्थित रहे।