गढ़वा : शहर के नहर रोड में बुधवार को अनन्त सनशाइन प्ले स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार, डीईओ कैसर रजा एवं भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि दीपक पांडेय ने कहा कि बच्चों का दिमाग सादा कागज की तरह होता है, जिसमें शिक्षक शिक्षा रूपी स्याही भरते हैं। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल प्रारंभिक शिक्षा का आधार होता है, जो बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बचपन का समय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है, और यदि इस समय अच्छी शिक्षा मिले, तो बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।
भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने गढ़वा के लोगों की मेहनत और शिक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि वह शिक्षा के विस्तार में हरसंभव सहयोग देते रहेंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने भी स्कूल की आवश्यकता को रेखांकित किया और कहा कि प्ले स्कूल बच्चे की शिक्षा का पहला पड़ाव होता है, जहां से वह खेल-खेल में सीखना शुरू करता है।
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक अरुण पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक प्रो. पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने दिया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शशिकांत चौबे, शुशील चौबे, दीपक चौबे, पूर्व सांसद घुरण राम, भाजपा नेता शिवकुमार पांडेय, ब्रजेश उपाध्याय, विभाकर पांडेय, कांग्रेस नेता श्रीकांत तिवारी, जेएमएम नेता कामता प्रसाद, अनुमंडल अध्यक्ष प्रताप जायसवाल, अमरेंद्र सिंह, विकास चौबे, गुड्डू पांडे, डब्लू दुबे, प्रियस चौबे, विजय चौबे, राजेंद्र दुबे, नीतीश कुमार चौबे, पीयूष कुमार चौबे, शैलेश उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. दीपक चौबे, शुशील तिवारी, राजेश पांडेय, विकास पांडेय, विश्वविजय सिंह, पवन पांडेय, डॉ. त्रिभुवन दुबे, रमाशंकर देव पांडेय, आलोक रंजन तिवारी, सन्नी चंद्रवंशी, अरविंद पटवा, प्रिंस कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।