गढ़वा : अग्रवाल परिवार ने जरूरतमंदों की सेवा में लगातार तत्पर रहते हुए 63वें सप्ताह भी प्रसाद रूपी भोजन वितरण का आयोजन किया।
संतोष अग्रवाल ने बताया कि परिवार हमेशा जरुरतमंदों और असहायों की सहायता में आगे रहता है, और इसी सेवा भाव के तहत यह आयोजन लगातार जारी है।
हर्ष अग्रवाल ने जानकारी दी कि हनुमान मंदिर, रंका मोड़ पर इस बार करीब 200 लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से आत्मिक संतुष्टि मिलती है और यह पहल विभिन्न अवसरों जैसे शादी की सालगिरह, जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि पर भी की जाती है।
इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, विनय कश्यप, आशुतोष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मानस अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।