गढ़वा : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जनवरी सत्र 2024 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज, गढ़वा स्थित इग्नु अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. अर्जुन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र में संचालित बीए, बीकॉम, पीजीडीआरडी, एमए (हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र) जैसे पाठ्यक्रमों में अब ऑनलाइन मोड में 28 फरवरी तक नामांकन लिया जा सकता है।
उन्होंने इच्छुक छात्रों से इग्नु अध्ययन केंद्र से संपर्क करने की अपील की, ताकि वे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर समय रहते नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकें।