गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गुटखा पर प्रतिबंध लगाकर झूठी उपलब्धि गिनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से छोटे व्यवसायियों पर गहरा असर पड़ेगा, जबकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिस पर मंत्री मौन रहते हैं।
रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर सरकार शराब बेचकर झारखंड के युवाओं को शराबी बना रही है, जिससे परिवारों पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और छोटे दुकानदारों की आजीविका भी छीन रही है।
गढ़वा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों और पदाधिकारियों की मनमानी चरम पर है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि डॉ. लाल मोहन ने कहा कि सरकार गुटखा बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर छोटे व्यवसायियों को परेशान करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार विभिन्न योजनाओं के नाम पर जनता और व्यापारियों से जबरन वसूली कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल, रूपु महतो, बीरेंद्र चौधरी समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।