गढ़वा :
रविदास विकास कमिटी हंसकेर, गढ़वा के बैनर तले हुआ भव्य आयोजन
गढ़वा। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की जयंती हंसकेर, गढ़वा में रविदास विकास कमिटी के बैनर तले बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने गुरु रविदास महाराज की पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
इस पावन अवसर पर आयोजित संबोधन कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ओमप्रकाश चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सह व्याख्याता सुशील कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ईश्वरी राम, समाजसेवी एवं मुखिया प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद तथा रामचंद्र राम उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास ने सामाजिक कुरीतियों और जातिवाद को समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा और आध्यात्मिकता पर बल देते हुए कहा था— "ऐसा चाहूं राज्य में, जहां सबन को मिले अन्न, जहां छोट बड़े सब सम बसे, रैदास रहे प्रसन्न।" उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा आवश्यक है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं सभी के लिए हैं, न कि किसी विशेष समाज के लिए। उन्होंने कहा कि जयंती तभी सार्थक होगी जब हम उनके अनुयायी बनकर उनके बताए मार्ग पर चलेंगे।
सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ईश्वरी राम ने समाज के इतिहास को जानने और उसकी कमियों को दूर करने की बात कही।
समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि समाज प्रगति कर सके।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रविदास विकास कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर ललन राम, रामेश्वर राम, तुलसी राम, हरिहर राम, भुवनेश्वर राम, मुन्ना राम, धर्मेंद्र कुमार, गोविंदा, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।