गढ़वा :
खनन पदाधिकारी को गहन जांच और वैधानिक कार्रवाई का निर्देश
शहरी क्षेत्र के निकट नवादा इलाके में अवैध रूप से संचालित एक ईंट भट्ठे पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने सख्त कदम उठाए। गुप्त शिकायत के आधार पर किए गए औचक निरीक्षण में भट्ठे की चिमनी संचालन अवस्था में पाई गई। शहरी क्षेत्र के पास धुआं छोड़ती इस अवैध चिमनी को देखकर एसडीओ ने तत्काल जिला खनन पदाधिकारी से पूछताछ की और मौके पर ही इस लोहे की चिमनी को भट्ठा कर्मियों और अनुमंडल कर्मियों की मदद से ध्वस्त करवा दिया।
जांच और कार्रवाई के निर्देश
चिमनी ध्वस्त करने के बाद एसडीओ ने जिला खनन पदाधिकारी को भट्ठे से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
ईंट भट्ठा संचालकों को दी चेतावनी
संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी ईंट भट्ठा संचालकों से अपील की कि वे नियमानुसार व्यवसाय संचालित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ईंट भट्ठा व्यवसाय और उससे जुड़े श्रमिकों के रोजगार को प्रभावित नहीं करना चाहता, लेकिन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन, पर्यावरण, प्रदूषण, श्रम और वन विभाग के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए ही ईंट भट्ठों का संचालन करें।
एसडीओ की इस कार्रवाई ने अवैध संचालकों को स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।