गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार, 8 फरवरी 2025 को विभिन्न ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेराल थाना क्षेत्र के ओखर गाड़ा स्थित एलएनटी ईंट भट्ठा से तीन और गढ़वा थाना क्षेत्र के बिकताम गांव स्थित टीएल ईंट भट्ठा से दो बाल श्रमिक कार्यरत पाए गए। कुल पांच बाल श्रमिकों को धावा दल द्वारा मुक्त कराया गया और संबंधित भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
अनियमितताओं पर सख्त चेतावनी
निरीक्षण के क्रम में जबरोइया स्थित आरसीएम ईंट भट्ठा, बिकताम स्थित एटीएम ईंट भट्ठा, और चमरही स्थित आईपीएल ईंट भट्ठा की भी जांच की गई।
बाल श्रम के विरुद्ध कठोर कदम
जिला श्रम अधीक्षक संजय आनंद और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक ने भट्ठा मालिकों को सख्त चेतावनी दी कि बाल श्रम कराना गंभीर अपराध है, और इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है।
निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी
निरीक्षण में जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक राजीव कुमार रवि, और एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गणेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।