रमना : गढ़वा के रमुना थाना क्षेत्र के बुलका गांव में तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने दर्दनाक हादसा कर दिया। घटना में 18 वर्षीय इमामुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक, रजब अंसारी, गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों युवक बुलका मध्य विद्यालय के पास बाइक लगाकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचलते हुए निकल गया। घायल रजब अंसारी को परिवारवालों ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया और सरकार से अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना है कि अवैध कारोबार के चलते ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।
मृतक इमामुद्दीन अंसारी, हफिजुल अंसारी का बेटा था। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।