गढ़वा : नई दिल्ली में गढ़वा-पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एनएच 75 और एनएच 98 के फोरलेन निर्माण और अन्य परियोजनाओं की प्रगति पर बात हुई।
गढ़वा बाईपास और एनएच 98 का उद्घाटन जल्द होगा
सांसद ने गढ़वा फोरलेन बाईपास और पलामू जिले के सीलीदाग से हरिहरगंज तक एनएच 98 के निर्माण कार्य को लगभग पूरा बताया। उन्होंने इन दोनों परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए मार्च-अप्रैल में तारीख निर्धारित करने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने सहमति जताई।
नए राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग
श्री राम ने गढ़वा से मझिआंव, कांडी होते हुए श्रीनगर (झारखंड) और पंडुका (रोहतास, बिहार) तक राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के रूप में नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सड़क झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी और क्षेत्र को बिजनेस कॉरिडोर के रूप में विकसित करेगी।
दो किलोमीटर लंबे पुल से 80 किलोमीटर की दूरी होगी कम
सांसद ने बताया कि गढ़वा और रोहतास के बीच करीब दो किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण मंजूर हो चुका है। इसके बनने से गढ़वा से वाराणसी की दूरी 80 किलोमीटर कम हो जाएगी।
सुगम आवागमन से व्यापार और रोजगार को बढ़ावा
श्री राम ने कहा कि इस क्षेत्र का पिछड़ा और नक्सल प्रभावित होना इसकी प्रगति में बाधा बना हुआ है। नए राष्ट्रीय राजमार्ग और फोरलेन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से संपर्क बढ़ने से व्यापार और उद्योग की नई संभावनाएं विकसित होंगी।
नए राजमार्ग की राष्ट्रीय घोषणा पर जोर
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से झारखंड सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कों को एनएचएआई के तहत लाकर राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और उन्हें फोरलेन में बदलने के लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया।
सांसद ने कहा कि इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी मदद मिलेगी।