गढ़वा : गढ़वा के रंका रोड स्थित साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 60 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उनकी आंखों में लेंस प्रत्यारोपित किया गया और उन्हें चश्मे भी उपलब्ध कराए गए।
साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने बताया कि पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अब तक सैकड़ों मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है। उन्होंने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही।
संरक्षक तनवीर अहमद ने कहा कि आंखें मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंग हैं।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनोज सोनी, डॉक्टर अनुज तिवारी, नेत्र सहायक शशिकांत, कल्पना, काजल और अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। आयोजन ने सैकड़ों जरूरतमंदों के जीवन में रोशनी लौटाने का सराहनीय कार्य किया।