गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के मध्य विद्यालय चिरौंजिया में सहायक अध्यापक उमेश प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर बीआरपी पूनम कुमारी और सीआरपी सतीश कुमार दुबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अध्यापकों और छात्रों ने दी भावपूर्ण विदाई
सहायक अध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा, राम प्रदीप राम, दयाशंकर कुशवाहा, शिव शंकर प्रसाद, शांतनु चौबे, और प्रतिज्ञा कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उमेश प्रसाद को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार ओझा ने सभा की अध्यक्षता की, जबकि कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
उपहार और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित
विद्यालय परिवार की ओर से उमेश प्रसाद को अंगवस्त्र, फूलों की माला, रामचरितमानस और कई अन्य उपहार भेंट किए गए। प्रधानाध्यापक ने प्रशस्तिपत्र पढ़कर सौंपा। छात्रों ने विदाई गीत प्रस्तुत करते हुए नम आंखों से उन्हें विदा किया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मोहम्मद आबिद आलम, दयानंद प्रसाद, दयाशंकर कुशवाहा, अनिल प्रसाद, कांती कुमारी और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण मेहता उपस्थित रहे। अंत में नारायण मेहता ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
यह समारोह विद्यालय परिवार और छात्रों के लिए एक भावुक पल था, जहां उमेश प्रसाद के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।