गढ़वा : गढ़वा जिले में सीआरपीएफ की 172 बटालियन और गढ़वा पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने बुढ़ा पहाड़ के तल्हाटी तुरेर और खपरी महुआ के जंगल से दो आईईडी बम, कोडिक्स वायर, डेटोनेटर और एक देसी बंदूक बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से 2.5 किलोग्राम और 1 किलोग्राम के आईईडी बम जंगल में छिपाकर रखे गए थे। सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने मौके पर ही इन बमों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया।
इस अभियान से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।