गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही सत्येंद्र नाथ तिवारी जानबूझकर क्षेत्र छोड़कर भागे हुए हैं ताकि उन्हें जनता की समस्याओं से रूबरू ना होना पड़े। समस्या के समाधान के लिए आम जनता खुद को अनाथ महसूस कर रही है, भाजपा कार्यकर्ताओं का भी फोन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी नहीं उठा रहे है। चुनाव में सत्येंद्र नाथ तिवारी को वोट देकर जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी गढ़वा जिला से बाहर अपना ठिकाना बना चुके हैं।
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की ऐसी दुर्दशा हो गई है कि खुद अपने हाथों से लोगों को विधायक प्रतिनिधि का पत्र सौंपते हैं और चंद मुट्ठी भर अपने कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर इलाज का हवाला देते हुए सभी प्रतिनिधियों को निरस्त करने का फैसला लेना पड़ता है। ऐसे अक्षम, गैर जिम्मेदार और मजबूर विधायक गढ़वा की जनता पहली बार देख रही है।
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के भगोड़ेपन वाला रवैया को देखते हुए गढ़वा की जनता समस्याओं के समाधान के लिए अभी भी पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर उम्मीदें लगाई हुई हैं। चुनाव हारने के बावजूद भी पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर क्षेत्र में सक्रिय होकर जनता के सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं तथा सार्वजनिक कार्यक्रम में बखूबी भाग ले रहे हैं।