गढ़वा : गढ़वा जिले में NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और झारोटेफ झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह के आह्वान पर जिलाध्यक्ष झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा सुशील कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने UPS (यूनिफाइड पेंशन सिस्टम) और NPS (न्यू पेंशन सिस्टम) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों ने UPS और NPS की प्रति जलाकर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पुनः लागू करने की मांग की। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा लागू NPS और UPS कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है। UPS में 25 साल की सेवा पूरी होने के बाद ही पेंशन का लाभ देने का प्रावधान कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है।
उन्होंने झारखंड सरकार की सराहना की, जिसने राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है। साथ ही, अन्य राज्यों के कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों के समर्थन में UPS और NPS का विरोध जारी रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय सहित प्रशांत कुमार तिवारी, रामु कुमार, उदित नारायण चौबे, आनंद कुमार, राकेश कुमार वर्मा, अनय कुमार गुप्ता, रणजीत बरनवाल, विकास कुमार, दीपक तिवारी, अरविंद कुमार, सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना की वापसी के लिए संघर्ष को तेज करने और राष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू करने की अपील की।