गढ़वा : गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिले के भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराई जाएगी। उन्होंने जनता से वादों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए कहा कि अगर वह वादों पर खरा नहीं उतरे, तो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री के इशारे पर भ्रष्ट अधिकारियों को बिना प्रशिक्षण और नियमों के खिलाफ महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया गया है, जिससे गढ़वा जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। उन्होंने रंका और मेराल थाना क्षेत्र में रातभर चल रहे अवैध बालू उत्खनन की कड़ी निंदा की और कहा कि बालू का गोरखधंधा बिना रिश्वत के दिन के उजाले में चलना चाहिए ताकि जनता को सस्ते में बालू मिल सके और ट्रैक्टर मालिकों को भी उचित मेहनताना प्राप्त हो।
विधायक ने बताया कि वह सभी भ्रष्ट पदाधिकारियों और उनके सगे-संबंधियों की सूची तैयार कर रहे हैं, जिनकी आय उनकी वैध संपत्ति से अधिक है। इनकी जांच विधानसभा, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी और गृह मंत्रालय के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि चाहे अधिकारी हों या जालसाज ठेकेदार, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
स्वास्थ्य लाभ ले रहे श्री तिवारी ने चेतावनी दी कि वह जल्द ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे और सदन में भी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने भ्रष्ट लोगों को सचेत करते हुए कहा कि उनका समय जल्द खत्म होने वाला है।