गढ़वा : गढ़वा शहर के एसडीपीओ आवास के पास बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने राहगीर निरंजन कुमार से मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
निरंजन कुमार, जो डंडई प्रखंड का निवासी है, गढ़वा के नहर चौक पर किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। घटना के वक्त वह अपने कमरे से डॉक्टर अशोक के पास दवा लेने जा रहा था। जैसे ही वह एसडीपीओ आवास के पास पहुंचा, बुलेट पर सवार दो युवकों ने अचानक उसका फोन छीन लिया और तेजी से फरार हो गए।
घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।