रमना : रमना प्रखंड मुख्यालय के दुलारी कॉम्प्लेक्स में सोमवार को हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक आनंद प्रताप देव और गढ़वा जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी उपस्थित रहीं।
जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि इस सेंटर के खुलने से रमना क्षेत्र के लोगों को अब हड्डी रोग से संबंधित इलाज के लिए अनुमंडल या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि सेंटर में हड्डी रोग के इलाज के साथ-साथ डिजिटल एक्स-रे की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है।
शांति देवी ने हेल्थ केयर सेंटर शुरू करने के लिए शेखर सिंह को बधाई दी और इसे क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।